Tuesday, June 3, 2008

भई आसिफ ये औषधि कौन सी थी...?

भई वाह ,
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मुहम्मद आसिफ को गत दिनों दुबई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया.कारण का शुरू में कुछ पता नहीं चला । कुछ देर बाद पाक किकेट बोड का आधिकारिक बयान आया तो बात सामने निकल कर आई की आसिफ अफीम रखने के आरोप में पकड़े गए . लेकिन आसिफ की इस घटना को लेकर कोई प्रतिकिया नहीं आई . मामले की गंभीरता को भांपते हुए कुछ देर बाद बयान आया कि बटुए में रखी पुड़िया अफीम नहीं वो तो कोई भारतीय पारंपरिक औषधि थी जिसे आसिफ भारत से खरीद कर ले जा रहे थे. बयान आने का दौर चलता रहा और कहा गया कि उसके चोटिल होने के कारण वह भारत से यह शक्तिवरधक औषधि ले जा रहा है। धीरे धीरे बात बात खुली तो आसिफ पानी-पानी नजर आए(एक चैनल के अनुसार). असल में आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलने के बाद आसिफ दुबई होते हुए पाकिस्तान जा रहे थे। एेसे में वो भारत की पारंपरिक औषधि बोले तो शिलाजीत (भई किसी को एेसी दवाइयों के बारे में विस्तार से जानना हो तो हमारे एक दोस्त जो एक बड़े न्यूज चैनल में बड़े पद पर पहुंच गए हैं उनसे संपक$ करने के लिए हमसे संपक$ करें )अपने साथ ले गए । अब उन्हें शायद लगातार मैच खेलने के बाद कमजोरी महसूस हुई हो या कुछ बेहद व्यक्तिगत ... बहरहाल उन्होंने इसका उपयोग करने की सोची और ले चले शिलाजीत अपने साथ पाकिस्तान । लेकिन रास्ते में ही दबोच लिए गए । अब दुबई पुलिस तो इस नशीली दवाई ही समझेगा.
बहरहाल दोस्त हमें आपसे हमदरदी है। गरम होने की चाह में अब कहीं पुलिस वाले गम$ न कर दे...दुख है

No comments: